Our Vision
हमारा मानना है कि हमारे होने से इस दुनिया के थोड़े से लोगों के चेहरे पर भी यदि हम थोड़ी सी मुस्कान नहीं ला पाते हैं तो फिर हमारा जीवन किस काम का ये बात एक बार फिर से हमको जरूर सोचनी चाहिए ।
ये कहना की दुनिया खराब होती जा रही है ये शिकायत तो कोई भी कर सकता है, ये सबसे आसान काम है, पर इसे सही कौन करेगा? किसी को तो आगे आना होगा पर ये सब कौन करेगा ये बात भी हमें जरूर सोचनी चाहिए
• बच्चों की शिक्षा, संस्कार और स्वास्थ से संबंधित कार्य करने के लिए संस्कारशालाओं का क्रियान्वयन, संस्कारशालाओं में संस्कार गढ़ने के साथ साथ व्यक्तिव विकास और निशुल्क ट्यूशन और शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराना, स्वास्थ चेकअप के लिए चिकत्सा कैंप का समय समय पर आयोजन।
• नारी सशक्तीकरण के लिए विशेष प्रयास करना
• सामाजिक कुरुतियों जैसे दहेज प्रथा, नशा, जातिवाद आदि के उन्मूलन के कार्य करना
• अन्य जीव जंतुओं का भी इस दुनिया के संसाधनों पर उतना ही अधिकार है जितना मानव का इस बात को ध्यान में रखते हुए उनके महत्व और अधिकारों के लिए कार्य करना
• पर्यावरण संरक्षण के कार्य जैसे - वृक्षारोपण, निर्मल नदियां, कृषि में रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को हतोत्साहित करना आदि कार्य करना